Menu
blogid : 13500 postid : 57

सजा…………………..

Hindi Kavita
Hindi Kavita
  • 161 Posts
  • 54 Comments

देखता हूँ रोज तुम्हें
मर्यादा की
झीनी चादर से
संकोच की साँसों के साथ
बार-बार विवश हो जाता हूँ
पलकों पर
डाल नहीं सकता
नियंत्रण की बेडि़याँ
पंजाब-सी मस्ती है
कश्मीर-सा सौंदर्य
डल झील में
तैरते शिकरे के मानिन्द आँखें
ऊँचा, भरापूरा शरीर
संुदरता की मूरत
चेहरे पर दमकता सूरज
चाल दीवानगी के
हिचकोले लेती
कितना कुछ समा रखा है तुमने
अडिग, अविचल, निडर
स्वाभिमान की चिंगारी हो
फिर भी न जाने कौन सी
पा रही हो सज़ा
दुःख को आँचल से
सदा बाँधे रखती हो
क्यों पा रही हो
एक नारी होने की सज़ा
घरेलू हिंसा का होकर शिकार।

मोहम्मद आरिफ
50, सिद्धवट मार्ग, मेन रोड
भैरवगढ़-उज्जैन (म.प्र.)
मो. 9009039743

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply